Loading...
अभी-अभी:

अशोक नगरः डीई और जेई के बीच हुए विवाद पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

image

Jul 27, 2019

विद्युत विभाग के डीई और जेई के विवाद के बाद स्टॉफ ने कहा, अगर रविवार तक नहीं हटाए डीई तो कर्मचारी नहीं करेंगे काम। 23 जुलाई को डीई और जेई के बीच हुए विवाद के 3 तीन बाद विजली कंपनी के डीई ने प्रेस से बातचीत करते हुए अधिनस्थ स्टॉफ पर अनियमित्ताएं करते हुए, अनैतिक काम करने के आरोप लगाए। डीई ने कहा कि इसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं, इसलिए अन्य स्टॉफ को भड़काकर इन्होंने शिकायत की है। वहीं जेई का कहना है कि डीई साहब के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। अगर उन पर रविवार तक कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा स्टॉफ सोमवार से काम बंद कर देगा।

विद्युत कंपनी के डीई पर गालीगलौच करने के आरोप

तीन दिन पहले विद्युत कंपनी के डीई देवेन्द्र सिंह मेहरा के खिलाफ पूरे अशोकनगर डीविजन के अंतर्गत आने वाले सभी 7 वितरण केन्द्रों के जेई और स्टॉफ ने गुना पहुंचकर डीई श्री मेहरा पर गालीगलौच करने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद स्टॉफ ने एसई को डीई श्री मेहरा को हटाने की मांग करते हुए कहा था कि अगर रविवार तक उनको नहीं हटाया गया तो सोमवार से पूरा स्टॉफ काम बंद कर देगा। इस मामले में शुक्रवार की शाम डीई श्री मेहरा ने प्रेसवार्ता बुलाकर तीन दिन बाद अपना पक्ष रखा। श्री मेहरा ने कहा कि वितरण केन्द्र का स्टॉफ अनैतिक काम करते हुए अनियमित्ताएं कर रहा है। इसके खिलाफ जब उन्होंने कार्रवाई की तो उन पर झूंठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर दो उपभोक्ता सुनील जैन और पूरन सिंह रघुवंशी को बुलाकार उनके साथ हुए मामलों की जानकारी दी। जिसमें सुनील जैन ने बताया कि उनके विल जमा करने के बाद भी अधिकारियों ने 80 हजार की वसूली निकाल दी, जबकि पूरन सिंह रघुवशी ने जेई और लाइनमैन पर गलत केस बनाकर पैसे मांगने के आरोप लगाए।

डीई का ड्राइवर भोला रघुवंशी करवा रहा था बिजली चोरी

जब जेई नरेन्द्र प्रताप ठाकरे से संबंधित उपभोक्ताओं के आरोपो पर बात की तो उन्होंने कहा कि डीई साहब ने जो आरोप लगाए हैं उसमें पूरन सिंह रघुवंशी के यहां चैकिंग में बिजली चोरी पकड़ी गई थी जिसका स्टॉफ ने पंचनामा बनाया था। चूंकी यह चोरी डीई साहब का ड्राइवर भोला रघुवंशी करवा रहा था इसलिए उन्होंने मिलकर शिकायत की। श्री ठाकरे ने बताया कि बिजली चोरी के फोटो और वीडियो उनके पास उपलब्ध हैं। श्री ठाकरे ने बताया कि डीई श्री मेहरा शुरूआत से ही गालीगलौच करते हैं। इसलिए मैने अपना इस्तीफा तक दे दिया। श्री ठाकरे ने बताया कि उनके अलावा पूरा स्टॉफ उनसे पीड़ित है इसलिए रविवार तक अगर इनको नहीं हटाया गया तो सभी वितरण केन्द्रों पर स्टॉफ काम बंद कर देगा।