Loading...
अभी-अभी:

कम्युनिटी हाल में गरबा नाइट्स का आयोजन, बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने किया गरबा

image

Oct 15, 2018

सुशील सलाम – कम्युनिटी हॉल में गरबा नाइट्स की ओर से आयोजित गरबा में चोथे दिन राधा और कृष्ण के थीम पर युवक, युवतियों ने श्रृंगार कर गरबा किया। नवरात्र के साथ ही शहर में गरबा दौर भी शुरू हो गया है। शहर में पिछले तीन चार वर्षों से गरबा का क्रेज तेजी से बढ़ा है। हर दिन अलग-अलग थीम के हिसाब से ड्रेस का होगा चयन किया गया है।

कम्युनिटी हाल को आकर्षक ढंग से सजाया

बता दें कि वहीं कम्यूनिटी हॉल में गरबा नाइट्स की ओर से आयोजित गरबा के आयोजकों ने बताया कि चौथे दिन 14 अक्टूबर की थीम महिलाओं के लिए चनिया चोली व पुरुषों के लिए केडिया यानी कुर्ता और हाफ जैकेट। 15 अक्टूबर महिलाओं के लिए इंडियन थीम यानी आरेंज दुपट्टा सफेद कुर्ती तथा हरी सलवार वहीं पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता पैजामा साथ में ऑरेंज और हरा स्कॉर्फ, 16 अक्टूबर की थीम महिला-पुरुष के लिए छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, 17 अक्टूबर महिलाओं के लिए पद्मावती ड्रेस और पुरुषों के लिए इंडो वेस्टर्न ड्रेस।

अंतिम दिन 18 अक्टूबर को महिलाओं के लिए चनिया चोली और पुरुषों के लिए पंजाबी ड्रेस निर्धारित है। बड़ी संख्या में युवतियों ने गरबा के दूसरे दिन हिस्सा लिया।  सर्व समाज के तत्वाधान में पुराना कम्युनिटी हाल में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। पुराना कम्युनिटी हाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।