Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण डाक सेवक संघ अनिश्चित हड़ताल पर, डाक विभाग का कार्य ठप

image

Dec 20, 2018

अखिल मानिकपुरी - अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा भटगांव परिक्षेत्र का डाक पाल अनिश्चित हड़ताल पर है। जिससे डाक विभाग की कार्य ठप पड़ गये है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा पूर्व मे 22 मई 2018  को 16 दिन तक हड़ताल किये गये थे। जिसमे सरकार ने कमेटी के कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट पर 6 जून 2018 को डाक सेवक संघ का मांग पूरी करने की आश्वासन पर पूरे भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ हड़ताल को वापस लिया गया था।

पेंशन पर कोई विचार नही किया गया

बता दें की जुलाई का वेतन मिलने पर डाक सेवकों को मालुम हुआ कि ग्रेच्युटी 1 लाख 50  हजार सिनयार्टि 12 वर्ष 24 वर्ष 36 वर्ष तथा पेंशन पर कोई विचार नही किया गया है। ग्रामीण डाक सेवक संघ ने सरकार व विभाग के सामने अपनी मांग रखे है और 18 दिसम्बर 18 से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखी है। ग्रामीण डाक सेवक संघ भटगांव के हड़ताली डाक सेवको ने कहा कि जब तक मांग नहीं पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल पर रहेंगे। यह हमारे आर पार की लडाई है।