Loading...
अभी-अभी:

दमन-दीव में शुरू होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भोपाल बॉक्सिंग कैंप आए खिलाड़ी

image

Dec 21, 2018

संजय डोंगरदिवे – म.प्र. सब जूनियर स्टेट बॉक्सिंग टीम के प्लेयर इन खिलाडयों  को 25 दिसंबर से दमन-दीव में शुरू होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होना है उसी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खिलाड़ी भोपाल बाक्सिग कैप में आए हैं खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें आना तो 17 दिसंबर को था, लेकिन भोपाल के अफसरों ने आने से रोक दिया बताया गया कि अभी आने की जरूरत नहीं है दूसरी तरफ इन सभी 11 खिलाड़ियों को लेटर जारी करके भोपाल में आयोजित कैम्प में शामिल होने का फरमान सुना दिया गया है।

खिलाड़ी हो रहे परेशान

लेटर मिलते ही खिलाड़ी भोपाल आ गए तो इनसे यहां कोई मिलने को तैयार नहीं हुआ टीम मैनेजर डीएस धुर्वे से खिलाड़ियों ने बात की तो जवाब मिला कि वे बाहर हैं दोपहर तक भटकने के बाद खिलाड़ी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे यहां कर्मचारियों ने उनसे हस्ताक्षर करने के बाद वापिस अपने-अपने जिले लौट जाने को कहा वापिस लौट जाओ  हमारा कैम्प 17 दिसंबर से शुरू होना था, लेकिन अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है पहले यहां आने से रोका और आ गए तो कोई सुनने को तैयार नहीं है खिलाडीयों को अधिकारीयों कि मिन्नत के बाद कमरा व खाना मिला।

खिलाड़ियों को वापस जाने की दी जा रही हिदायत

अधिकारीयों का कहना है कि यह प्रदेश कि राजधानी है यहां वीआईपी लोग आते है किसी भी प्रतियोगिता के पहले एक कैम्प लगाकर सभी खिलाड़ियों का अभ्यास कराया जाता है कैम्प में उन्हें अगली प्रतियोगिता के बारे में बारीकियां समझाई जाती हैं इसके साथ ही उन्हें मानसिक रूप से तैयार किया जाता हैल कुछ खिलाड़ियों का आरोप है कि शालेय खेल के लगभग सभी कैम्प में ऐसी ही अव्यवस्था रहती है इस वजह से मप्र की टीम दूसरे राज्यों में जाकर पराजित हो जाती हैं एक तरफ दूसरे राज्यों के खिलाड़ी बॉक्सिंग में मैडल बटोर रहे हैं वहीं मप्र में लापरवाही के कारण बॉक्सिंग में प्रदेश का कहीं नाम तक नहीं है।