Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः अलग-अलग क्षेत्र के जोन थानों में चौपाल लगाकर केस की एसपी करते हैं सुनवाई

image

Sep 26, 2019

रेखराज साहू - महासमुंद एसपी ने जनता से सीधा संवाद करने और शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए एक अनोखी पहल की है। सप्ताह के हर बुधवार को एसपी जिले के अलग-अलग क्षेत्र के जोन थानों में चौपाल लगाकर केस के त्वरित निराकरण की सुनवाई करते हैं। महासमुंद अनुभाग के अंतर्गत एसपी कार्यालय परिसर में कल इसी क्रम में एसपी जितेंद्र शुक्ल ने जन चौपाल लगाया और कोतवाली, तुमगांव, सिरपुर और खल्लारी थाना क्षेत्र के लोगों की शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान संबंधित थानों के प्रभारी और केस के विवेचक के साथ प्रार्थी और आरोपी दोनों पक्षों के पक्षकार मौजूद रहे। जन चौपाल में आपसी झगड़ा, जमीन विवाद, पति-पत्नी विवाद जैसे कई मामलों पर सुनवाई हुई।

तीन जन चौपालों में कुल 51 मामलों का निराकरण पुलिस के द्वारा किया गया

आपको बता दें कि जिले में आने वाले चार अनुभाग में अलग-अलग बुधवार को जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत पुलिस अधीक्षक ने 4 सितंबर को बागबाहरा अनुभाग से शुरू किया। उसके बाद 11 सितंबर को सरायपाली में एवं 18 सितंबर को पिथौरा अनुभाग में जन चौपाल लगाया गया। इन तीन जन चौपालों में कुल 51 मामलों का निराकरण पुलिस के द्वारा किया गया। जन चौपाल की खास बात ये है कि इसमें शिकायतकर्ता, गवाह और आरोपी पक्ष के साथ उस थाना क्षेत्र के विवेचक भी मौजूद रहते हैं। जन चौपाल के संदर्भ में लोग पुलिस के इस पहल को जहां अच्छा बता रहे हैं, वहीं एसपी जनता से सीधा संवाद व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के उद्धेश्य से जन चौपाल का आयोजन करने की बात कह रहे हैं।