Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः गर्ल्स हॉस्टल के बाहर एक 60 वर्षीय महिला के साथ चेक लूट, सुरक्षा में बढ़ोतरी के लिए छात्र संघ ने दिया ज्ञापन

image

Sep 26, 2019

विकास सिंह सोलंकी - ऐसा नहीं के छात्र संगठन सिर्फ हंगामा ही करते हैं, कभी-कभी कोई काम ऐसा किया जाता है जो कि  कबीले तारीफ होता है। जैसा कि बुधवार को हुआ। दरअसल बीते दिन देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के भवरकुआं स्थित  गर्ल्स हॉस्टल के बाहर एक 60 वर्षीय महिला के साथ चेक लूट की घटना का मामला डीएवीवी के गर्ल्स हॉस्टल के सामने का था। जाहिर सी बात है कि छात्र नेताओं को इस बात की फ़िक्र हुई कि घटना का शिकार छात्राएं भी हो सकती हैं। फिर क्या था, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सुरक्षा में बढ़ोतरी और गार्ड की बढ़ोतरी और घर पहुँच सेवा करने वाले जोमेटो, उबेर, इटस जैसे अन्य कमर्चारियों को भी छात्रावास  केम्पस में आने की रोक की मांग करते हुए लिखित ज्ञापन कुलपति को दिया और साथ ये भी शिकायत की कि छात्रावास के बाहर लगे सीसीटवी कैमरे जो की बंद हैं, चालू किए जाएं, इसकी मांग भी कुलपति  से की। 

कुलपति ने समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने की बात मिडिया से कही

कहावत है कि ठोकर खाने के बाद ठाकुर बनते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब इंदौर के भंवर कुआं थाने के डीएवीवी के लड़कियों के  छात्रावास के बाहर अज्ञात चेन लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना जो कि छात्रावास  के सामने हुई थी और सैकड़ों छात्राएं रोजाना वहीं से आती जाती है तो हुई घटना उनके साथ ना हो और उनको सुरक्षा पूरी तरह मिले, इसी मकसद को सामने रखते हुए एनएसयूआई ने कुलपति डीएवीवी डक्टर रेनू जेन को लिखित ज्ञापन देते हुए सुरक्षा की मांग की है। कुलपति ने छात्र नेताओं को सुनने के बाद रखी गई समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने और छात्राओं को पूरी सुरक्षा देने की बात छात्र नेताओं और मिडिया से कही। साथ ही कुलपति ने ये भी कहा कि समय रहते वो खुद छात्रावास का दौरा भी करेंगी और आने वाली परेशानियों से छात्राओं से मिलकर बात करेंगी।