Loading...
अभी-अभी:

करोड़ो के एनिकट निर्माण में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा

image

Apr 21, 2018

जनपद पंचायत छुरा के ग्राम मडेली में बन रहे 35952000 की लागत से एनिकट निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा था, बड़ा खुलासा तब हुआ जब मौके पर पहुंचे इंजीनियर ने निर्माण कार्य की जांच की तो चौका देने वाले तस्वीर सामने आई।

प्रशासन की आंखो में झोंकी जा रही थी धूल
एक तरफ सरकार विकास कार्यो के लिए करोड़ो रूपये की योजना तैयार करती है तो वहीं सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम बड़े बड़े ठेकेदार कर रहे है एक ऐसा ही मामला सामने आया है जनपद पंचायत छुरा से जहां जल संसाधन विभाग के अंतर्गत ग्राम मडेली में तीन करोड़ उन्सठ लाख बावन हजार रूपय की लागत से कोरासी व्यपवर्तन ठेकेदार महामाया कन्ट्रक्सन अम्बिकापुर द्वारा बनाया जा रहा है, जिसमे ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता को चोरी छुपे अंजाम दिया जा रहा था और शासन प्रशासन के आँखों में धूल झोेंक कर लाखों रूपये की चपत लगाने की फिराक में था।

ठेकेदार के इंजीनियरों की करतूत 
मौके पर जब मीडिया के प्रतिनिधि गए तो व्यपवर्तन के किनारे मिट्टी डालाकर लेबलिंग किया जा रहा था, ताकि वहा कांक्रीट किया जा सके, जहां नियम के तहत लेबलिंग में मिट्टी और पानी से पर्याप्त डाला जाना था, वहीं ठेकेदार के इंजीनियर ने ना पानी ठीक से डाला था और ना ही मिट्टी। 

मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग इंजीनियर
मौके पर जब जल संसाधन विभाग छुरा के सब इंजीनियर पहुंचे तो तुरंत काम रूकवा कर इसका खुलासा करने लेबलिंग हो रहे मिट्टी को चैन माउंटेन से खुदवाया तो देखा की महज काम चलाने के लिए विशाल व्यपवर्तन के किनारे मिट्टी डाला गया था, अधिकांश रेत ही निकला और पानी की मात्रा बेहद ही कम थी। ठेकेदार द्वारा किये इस घोर मनमानी को देख सब इंजीनियर ने ठेकेदार के इंजिनियर को जमकर फटकार लगाई, इससे यही लग रहा है की सरकार की योजना से करोड़ो की लागत से बन रहे व्यपवर्तन में ठेकेदार द्वारा पलीता लगाने का कम किया जा रहा है |