Loading...
अभी-अभी:

हॉस्टल के अधीक्षक नहीं निभा रहे जिम्मेदारी, मुख्यालय छोड़कर हो जाते हैं गायब

image

Feb 17, 2020

कवर्धाः बोड़ला स्थित बालक आश्रम व बालक छात्रवासों की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई है वे अधीक्षक आश्रम छात्रावास में नहीं रहते। शाम होते ही वे मुख्यालय छोड़कर गायब हो जाते हैं और रात को 20 किमी की दूर से हॉस्टल की निगरानी करते हैं। जी हां बोड़ला के बाँधाटोला में प्री मैट्रिक अनुसूचित बालक छात्रवास, पोस्ट मैट्रिक अजजा बालक हॉस्टल, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक आश्रम बोड़ला इन तीनों आश्रम हॉस्टल के अधीक्षक रात होते ही मुख्यालय छोड़ देते है और रात कवर्धा में ही गुजारते है।

बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। जबकि शासन ने हॉस्टलों में अधीक्षक को रात रुकने के निर्देश दिए है, बावजूद अधीक्षक हॉस्टलों में रात रुकने में कोताही बरत रहे है। इसके बाद भी जिले के बड़े जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। रात में यदि हॉस्टल में कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो कोई भी जिम्मेदार हॉस्टल में मौजूद नही रहते। वहीं दो छात्रवासों के भवन भी जर्जर हो चुके है, भवन के छत से पपड़ी निकल रही है। इस विषय पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी सहायक आयुक्त से चर्चा करने फोन किया गया पर उन्होंने फोन नही उठाया।