Loading...
अभी-अभी:

शिक्षक ने किया ऐसा काम की सम्मान की लग गई झड़ी, राष्ट्रीय रत्न से हुए सम्मानित

image

Feb 17, 2020

मध्य प्रदेश के कटनी बड़वारा विकासखंड के ग्राम लुहरवारा 1 के शिक्षक राजा भैया सोनी ने एक ऐसा काम किया है जिसको सुनकर आप अचंभित तो होंगे ही लेकिन उस कार्य से राजा भैया सोनी ही नहीं बल्कि पूरे जिले को और शिक्षा विभाग को गर्व है। राजा भैया सोनी ने इस कार्य से कई रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है और विकासखंड जिला और राज्य सरकार से कई बार पुरस्कृत भी हुए हैं।

विद्यालय की छात्राओं का किया सम्मान
प्राथमिक शाला के शिक्षक राजा भैया सोनी प्रतिदिन विद्यालय खुलते ही और प्रार्थना के बाद सर्वप्रथम विद्यालयों की छात्राओं का सम्मान करते हुए उनके पैर गंगाजल से धुलकर बालिकाओं का सम्मान करते हैं और उसके पश्चात ही सभी बच्चों को शिक्षा देते है। शिक्षा भी इतनी बेहतर की कई कई बच्चों का चयन भी नवोदय विद्यालय में हो चुका है। क्षेत्र में ऐसे कम ही स्कूल देखने को मिलते हैं जहां से नवोदय विद्यालय में बच्चों का चयन हुआ हो। राजा भैया सोनी बालिकाओं के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी ना रखते हुए शिक्षा को भी बेहतर बना रहे हैं।

बालिकाओं का किया सम्मान
राजा भैया सोनी 1998 से लगातार बालिकाओं का सम्मान करते हुए घुल कर कर ही उनको कक्षा में प्रवेश करवाते हैं, राजा भैया सोनी का नाम 2019 मैं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मैं दर्ज किया गया तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मैं ग्रांड मास्टर मैं नामांकित किया गया और हाल ही में गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल की ऑल इंडिया कल्चर फॉर कल्चर वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी इंदौर द्वारा इंदौर में राजा भैया सोनी को राष्ट्रीय रत्न से सम्मानित किया गया, राजा भैया सोनी के इन कार्यों से गांव जिला नहीं बल्कि पूरा प्रदेश ही गौरवान्वित है लगातार 22 वर्षों से राजा भैया सोनी बच्चियों के सम्मान में यह काम कर रहे हैं!