Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में धोखाधड़ी के सैंकड़ो मामले उजागर, डीडी नगर और सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज

image

Nov 30, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी में इन दिनों लगातार ही धोखाधड़ी और ठगी जैसे मामले सामने आ रहे हैं, पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही भी इन मामलों पर की जा रही है बावजूद इसके मामलों पर लगाम लगता नहीं दिखाई दे रहा है। बात की जाए पिछले साल की तो राजधानी में पिछले वर्ष सबसे ज्यादा मामले धोखाधड़ी के ही मामले देखने को मिले थे और इस वर्ष भी अब तक धोखाधड़ी के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है। 

पुलिस ने जिस मामले का खुलासा किया है, उसमें आरोपियों ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर उनसे रुपए ऐंठ लिए थे, इसके लिए उन्होंने बकायदा फर्जी इकरारनामा भी तैयार किया था, जिसके द्वारा पूरी ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि इन आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर और सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज था। ठगी के इन दोनों गिरोहों ने अलग अलग लोगों को अलग अलग जगहों पर अपना शिकार बनाया। पहला डीडी नगर थाने के आरोपी जहां भाठागांव इलाके में अपनी जमीन होना बताए और फर्जी करार नामा तैयार कर 11 लाख रुपए में उसकी बिक्री कर दी।

वहीं सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में आरोपियों ने महासमुंद में सड़क किनारे अपना जमीन होना बताया और किसी दूसरे की जमीन उन्हें दिखाकर बेंच दी। जिसका मालिक यहां रहता ही नहीं है। जिसके स्थान पर अपने ही किसी पहचान के दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर दिया और जमीन की बिक्री कर दी। इसके बाद में उन्होंने उनसे 15 लाख रुपए ले लिए। कई दिनों बीत जाने के बाद भी ना तो इन्हें जमीन के कागजात मिली और ना ही रकम की वापसी हुई तब उन्होंने इसकी शिकायत थानों में दर्ज कराई। जिसके बाद मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया और क्राइम ब्रांच पुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।