Loading...
अभी-अभी:

जिले मे लगभग 10 करोड़ रूपये का भुगतान अटका, पीड़ित जमाकर्ताओ ने बैठक में किया हंगामा

image

Nov 30, 2018

शशि देवांगन - साहरा एंडिया कापरेटिव सोसाईटी मे हजारो जमाकर्ताओ को समय अवधि होने के बाद भी रूपये नही मिलने पर लोग अभी भी आफिस का चक्कर काट रहे है चिचोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोला के रहने वाले कलीराम सिन्हा का पिछले साल अपने लडकी की शादी करने के लिए साहरा कंपनी मे रूपये जमा किया था लेकिन जमा अवधि खत्म हो गया है और 2 लाख 52 हजार रूपये और इसी तरह अवरटोला रानीतलाब मे रहने वाले सुरजू राम साहू का लगभग लाख रूपये जमा है।

जमाकर्ताओ ने किया हंगामा

लेकिन जमा अवधि 1 साल पहले पूरा होने के बाद भी आज तक इन जमाकर्ताओ को रूपये नही मिलने पर आफिस का चक्कर काटने पर मजबूर है और आज साहरा के एजेंट और एरिया मैनेजरो की बैठक एक भवन मे किया जा रहा था तभी जमाकर्ताओ ने अपने जमा रूपये लेने पहुंचे तब वहां के एरिया मैनेजर ने जमाकर्ताओ को धक्का मार कर बाहर निकाल दिया जिसके बाद जमाकर्ताओ और सहारा के एरिया एजेंट और मैनेजरो के बीच बहस होने लगा और मामला इतना बढ़ा की जमाकर्ताओ ने अपने आप को खुदखुशी करने के लिए तैयार हो गये।

जमाकर्ताओ ने कही भूख हड़ताल करने का बात

लेकिन जैसे तैसे लोगो ने जमाकर्ताओ को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ लेकिन सोचने वाली बात यह है की जब साहरा इंडिया मे लाखो जमाकर्ता है लेकिन आज भी हजारो जमाकर्ताओ ने जमा अवधी समाप्त होने के बाद भी आज 1 साल से 2 साल होने पर भी जमाकर्ताओ को रूपये नही मिलने पर जमाकर्ताओ मे काफी आक्रोश बना हुआ है। वहीं सहारा कंपनी ऐजेंट पूनाराम का कहना है की वह जिले के छुरिया ब्लाँक का ऐजेंट के रूप मे कार्य कर रहे है और हजारो लोगो का लगभग 5 से 10 करोड रूपये सहारा कंपनी मे जमा करवाया है लेकिन जमा जमा अवधी समाप्त होने के बाद आज लगभग 1 से 2 साल होने के बाद भी कंपनी इन जमाकर्ताओ का जमा रूपये नही दे रहे है और वही कंपनी के मैनेजर और नोडल अधिकारी इन जमाकर्ताओ को आफिस का चक्कर कटवा रहे है जिसके कारण जमाकर्ता एजेंट को परेशान कर रहे है जिस पर पूनाराम ऐजेंट परेशान होकर सभी जमाकर्ताओ के साथ आफिस के सामने भूख हडताल करने की बात कह रहे है।