Nov 12, 2016
सतना। जिले में शनिवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं। सतना पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मैहर देवी के दर्शन करने जा रहे थे. सतना के कोठी थाना क्षेत्र के सिरमोर मोड़ के करीब तड़के चार बजे अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसा इतना भयावह था कि सात श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। कलेक्टर नरेश पॉल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए है।