Loading...
अभी-अभी:

नदियां सूखते ही अवैध रेत उत्खनन का खेल जोरों पर, रेत के नाम पर हो रही अवैध वसूली

image

Nov 30, 2018

सुशील सलाम : जिले में नदियां सूखते ही अवैध रेत उत्खनन का खेल जोरो शोरों से चल रहा है बता दें कि रेत के नाम पर अवैध वसूली भी जोरो पर जारी है लेकिन इस पूरे मामले से खनिज विभाग अनजान बना हुआ है। गौरतलब है कि रेत माफिया इतने बेख़ौफ़ होकर अपने कारनामे को अंजाम दे रहे है कि उन्हें न तो पुलिस का डर है ना ही खनिज विभाग की कार्यवाही का डर है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेत माफिया और पुलिस के जवानों के बीच कहासुनी और हाथपाई की भी बात सामने आई थी। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम की नदिया में अभी रेत खदान स्वीकृत नही है वहां भी सुबह से गाड़ियों की लाइन रेत के लिए नज़र आती है और बेख़ौफ़ होकर रेत निकाले जा रहे है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने विरोध भी दर्ज करवाया लेकिन उसके बाद भी खनिज विभाग का रवैया हैरान करने वाला है। 

गौरतलब है कि दूध नदी पर देवरी के पास दिन दहाड़े रेत निकालने ट्रेक्टर चल रहे है वही कोदाभाट के पास से गुजरने वाली हटकुल नदी से भी दिन भर अवैध रेत निकालने का सिलसिला जारी है। जिसकी शिकायत के बाद भी विभाग कार्यवाही करने में जिस तरह कोताही बरत रहा है वो कई संदेहों को जन्म देता है, जब इस मामले में प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करने का प्रयास किया जाता है तो अधिकारी यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि उन्हें अवैध रेत उत्खनन की कोई जानकारी मिली ही नही है तो कार्यवाही किस पर की जाए।