Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर शहर के एक बड़े हिस्से की आबादी पर मंडरा रहा चिकिनगुनिया और डेंगू का कहर

image

Nov 30, 2018

फतह सिंह ठाकुर : जबलपुर शहर में चिकिनगुनिया, डेंगू बुखार का कहर जारी है इन बीमारियों से लगातार मौते हो रही है। बता दें कि ताजा मामला शहर के ह्रदय स्थल बड़े फुआरा का है जहां पर 55 वर्षीय सुरेंद्र जैन की चिकिन गुनिया बुखार से मौत हो गई। इस बुखार से वे लगभग 15 दिनों से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था लेकिन इस बुखार ने आखिरकार उनकी जान ले ली। 

गौरतलब है पिछले एक साल में जबलपुर शहर में डेंगू,चिकिन गुनियाँ बुखार से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो सौ से ऊपर पहुंच चुका है। अभी भी शहर के एक बड़े हिस्से की आबादी इस बुखार की चपेट में है। स्वास्थ विभाग के द्वारा सफाई व्यवस्था और मच्छरो को मारने के प्रयास न किये जाने की वजह से लोगो में बेहद नाराजगी नजर आ रही है।

वहीं स्वास्थ राज्य मंत्री के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले मृतक सुरेंद्र जैन के परिवार 15 लोग इस बीमारी से ग्रषित है वही मृतक के परिजनों ने स्वास्थ विभाग के साथ स्वास्थ राज्य मंत्री पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए जल्द ही शहर में दवाइयों का छिड़काव कर इस बिमारी को जड़ से ख़त्म करने की मांग कर रहे है।