Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः जनसमस्या निवारण शिविरों में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश

image

Sep 26, 2019

कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की जानकारी ली तथा कार्यालय प्रमुखों को लोक सेवा गारंटी बोर्ड लगाने कहा। इसी के साथ साप्ताहिक एवं मासिक जानकारी जिला कर्यालय को उपलब्ध कराने भी कहा। उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा समय समय पर लगाये जाने वाले विभिन्न जिला एवं विकासखंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा।

जिले के बेरोजगार दिव्यांगों के लिए 27 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन

बैठक में कलेक्टर ने विषेश रूप से भरतपुर क्षेत्र में हैण्डपंप, पेयजल तथा बिजली की व्यवस्था सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने हाईकोर्ट के प्रकरणों का उचित समय में निराकरण करने की भी बात कही। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के बेरोजगार दिव्यांगों के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज, सलका में 27 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को कंप्यूटर आपरेटर, गैस वेल्डर, लेबर, एकाउंटेंट, मैकेनिक, माली, चौकीदार, सुपरवाइजर, सेल्समेन, टर्नर, लेब मशीन चालक जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जायेगा। रोजगार में नियोजन जिले के 16 नियोक्ताओं द्वारा किया जायेगा।

संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये

इसी तरह उन्होंने पूर्व में हुए प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्रियों तथा विधानसभा अध्यक्ष के कोरिया जिला प्रवास के दौरान किये गये घोषणा और प्रभारी मंत्री द्वारा ली गई समीक्षा बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा विभिन्न विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने आयरन एवं फ्लोराईड युक्त क्षेत्रों के चिन्हांकन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, राशनकार्ड के नवीनीकरण, वन अधिकार पट्टे की पात्रता एवं वितरण, भू-अर्जन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अद्यतन जानकारी ली तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।