Loading...
अभी-अभी:

दुख की इस घड़ी में दर्द बांटने और पीड़ा सुनने आया हूं - ज्योतिरादित्य सिंधिया

image

Sep 26, 2019

भोपालः कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भारी बारिश और कीचड़ के बावजूद समर्थकों और स्थानीय नेताओं के साथ बाढ़ प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे। इस दौरान उनकी गाड़ी भी दलदल में फंस गई, लेकिन वे पीछे नहीं हटे और पैदल ही लोगों से मिलने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने भीगे कपड़ों में ही जनता को संबोधित किया औऱ कहा कि दुख की इस घड़ी में दर्द बांटने और पीड़ा सुनने आया हूं। भारी बारिश के बावजूद काफी तादाद में ग्रामीण सिंधिया से मिलने पहुंचे।

बाढ़ से पूरी तरह से तबाह हो चुके गांवों का निरीक्षऩ करने पहुंचे सिंधिया

सिंधिया बाढ़ से पूरी तरह से तबाह हो चुके मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साहसपूरा और मंजरा भूप पूरा पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अन्नदाता के साथ है,  इस माटी के साथ है। इस दुःख की घड़ी में आपका दर्द बांटनें का, आपकी पीड़ा सुनने का मेरा दायित्व ही नहीं, मेरा धर्म भी है। इस संकट के इस समय में मैं और पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। ग्वालियर-चम्बल से मेरा राजनीतिक नहीं पारिवारिक नाता है। कठिनाई की इस घड़ी में संभाग के किसानों के साथ खड़े होना मेरी जिम्मेदारी नहीं बल्कि मेरा धर्म है। चंबल के साथ दुख दर्द में मेरा परिवार सदैव साथ खड़ा रहा है।