Loading...
अभी-अभी:

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किसान न्याय योजना की शुरूआत, 19 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

image

May 21, 2020

सुप्रिया पांडे :  पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज से किसान न्याय योजना की शुरुआत होने जा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसान न्याय योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं। बता दें कि, इस योजना के अन्तर्गत धान, मक्का और गन्ना उगाने वाले 19 लाख किसानों को चार किस्तों में लगभग 5700 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। 

इन किसानों को मिलेगा फायदा
बता दें कि, गन्ना उगाने वाले किसानों को 2018-19 का बकाया बोनस 10.27 करोड़ रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही नए सीजन से दलहन और तिलहन वाले किसानों की मदद भी की जाएगी। न्याय योजना के दूसरे चरण में भूमिहीन किसानों को भी शामिल किया जाएगा।

न्याय योजना को लेकर कृषि मंत्री का बड़ा बयान
न्याय योजना को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों से होने जा रही है। हमने किसानों से वादा किया था कि धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल सरकार के द्वारा दिया जाएगा। पिछले साल हम लोगों ने दिया भी था। 20 हजार करोड़ के लगभग 50 लाख मैट्रिक टन की धान खरीदी हमने की थी। इस खरीफ वर्ष में केंद्र सरकार ने आपत्ति की, कि केंद्र का जो समर्थन मूल्य है 1815 रूपए इससे 1 रूपए भी ज्यादा कोई सरकार नहीं देगी। जो भी राज्य सरकार किसानों को अगर 1815 रूपए से ज्यादा का भुगतान करेगी तो उसका चावल केंद्र सरकार नहीं खरीदेगी। हमारे सामने धर्मसंकट था कि हम अगर यहां पचासी लाख मैट्रिक टन धान खरीदी करेंगे और अगर हमारा चावल सरकार नहीं खरीदेगी तो आखिरकार हम क्या करेंगे। इसीलिए हम लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार किसानों को प्रथम अट्ठारह सौ पंद्रह रुपए धान खरीदी के समय ही उनके खातों में भेजेंगे। शेष राशि को देने के लिए उन किसानों को इस योजना में शामिल करेंगे। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा की थी कि हम राजीव गांधी किसान निधि योजना के अंतर्गत केवल धान के ही किसानों को नहीं बल्कि उनके साथ-साथ मक्का, गन्ना, दलहन, तिलहन, कोदो, कुटकी इन किसानों को भी इसमें शामिल करेंगे।