Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः सांसद सुनील सोनी ने डीआरएम कार्यालय पहुंच कर, रेलवे के कामों की अधिकारियों से ली जानकारी

image

Jun 12, 2019

सुनील सोनी- रायपुर सांसद बनने के बाद सांसद सुनील कल डीआरएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रेलवे डीआरएम कौशल किशोर सहित रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सांसद सुनील सोनी ने रायपुर में चल रहे रेलवे के कामों की अधिकारियों से जानकारी ली। डीआरएम कार्यालय पहुंचे  सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आज भी मैं एम्स गया था। वहां रेलवे और एम्स के अधिकारी थे। सरोना से एम्स जुड़ जाए, इससे आम व्यक्ति को लाभ मिलेगा। गरीब व्यक्ति भटकेगा नहीं, वह सीधे अस्पताल में जाकर इलाज कराएगा। मैंने अधिकारियों से कहा है कि यह ईश्वरीय कार्य है। सब लोग मिलकर रायपुर और छत्तीसगढ़ के लिए क्या कर सकते हैं। इस ओर हमारी हमेशा पहल रहेगी।

फुटओवर ब्रिज वीथ रैंप मांग पूरी होने जा रही

अपने संभाषण में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री इनके लिए भी छत्तीसगढ़ प्राथमिकता में है, यह हम लोगों के लिए सौभाग्य है कि काफी समय से फुटओवर ब्रिज वीथ रैंप इसकी मांग थी। यह मांग पूरी होने जा रही है। एक वर्ष के अंदर में यह स्टेशन में लग जाएगा। वहीं रेलवे डीआरएम कौशल किशोर ने बताया कि सांसद की यह पहली विजिट थी तो उन्होंने रायपुर के आसपास और स्टेशन पर जो भी हमारी नई सुविधाओं का विस्तार हो रहा है उसमें और कुछ क्या कर सकते हैं, इस मसले पे चर्चा हुई। फुटओवर ब्रिज विथ रैंप बनाने की इच्छा उनकी थी तो कोशिश रहेगी कि जितना जल्दी हो सके, इसको कंप्लीट करे। ऐसा और कोई डिमांड उनका नहीं था। उन्होंने पूछा कि क्या-क्या कार्यविधि चल रही है। बहुत सारी डिमांड बेसेस जो पब्लिक दोहराती रहती है, उसी को हमने बताया। उनके प्रयास से भी रेलवे के सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।