Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः सरकार की नीतियों के खिलाफ छात्रों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराकर किया पिंडदान

image

Jun 12, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर के कृषि महाविधालय और छात्रों के बीच तानतानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में कल कृषि महाविद्यालय के धरने पर बैठे छात्रों ने दूसरे दिन सरकार की नीतियों के खिलाफ सामूहिक रूप से मुंडन कराकर पिंडदान कर दिया। कृषि महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि प्रदेश में 19 निजी विश्वविद्यालय हैं। जिनमें कृषि स्नातक का पाठ्यक्रम कराया जा रहा है।

कृषि विश्वविद्यालय का कहना है कि सरकार ने इस बार नई पॉलिसी के तहत प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोली

दरअसल छात्रों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि वे पीएटी, प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट देकर बीएससी एजी और पीजी में प्रवेश पाते हैं, लेकिन अब सरकार ने प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटिओं को संबद्धता देकर उनके प्रवेश की प्रक्रिया कृषि महाविद्यालय में भी शुरू कर दी है। जिससे कि उनके हितों पर कुठाराघात हो रहा है। वहीं इस मामले में कृषि विश्वविद्यालय का कहना है कि सरकार ने इस बार नई पॉलिसी के तहत प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोली है। उनके रिसर्च व पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए संबद्धता देते हुए एक साल तक कृषि महाविद्यालय में निजी कॉलेजों के छात्रों को प्रवेश देने के लिए अनुमति प्रदान की है। इसके बाद उन्हें एक्रीडिशन यानी की संबद्धता लेनी होगी, तभी एडमिशन होंगे। इस तरह का प्रस्ताव पारित हो चुका है और इसे आईसीएआर ने भी पारित किया है। वीसी ने यह भी कहा कि बाकी छात्रों की मर्जी है, वे उसे किस रूप में लेते हैं।