Loading...
अभी-अभी:

भिलाईः प्रदर्शनकारी 17 मजदूरों की शहादत को याद करते हुये मनाया गया शहीद दिवस

image

Jul 2, 2019

चंद्रकांत देवगन- शहीद दिवस छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा के वैनर तले अपने विभिन्न मांगों को लेकर 1 जुलाई 1992 को मजदूर किसान रेल रोको आंदोलन करने उतरे। वे लोग भिलाई के पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन कर रहे, तभी पुलिस ने इन मजदूरों पर गोलियों की वर्षा कर दी। जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई थी। उनकी इसी शहादत को याद करके प्रतिवर्ष 1 जुलाई को मजदूर नेता शहीद दिवस मनाते आ रहे है।

शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली निकाली गई

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा समिति द्वारा भिलाई गोलीकांड की 27 बरसी पर एक जुलाई को शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। मोर्चा के सभी मजदूर संगठनों के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर एसीसी चौक पर स्थित शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली की शक्ल में छावनी चौक से पॉवर हाउस चौक होते हुए, सेक्टर-1 बचत स्तंभ चौक पर सभा स्थल के रुप मे परिणित हुई। वहां शहीद परिवारों के श्रद्धांजलि दी गई। श्रमिकों ने तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों की मांगों के लिए रेल रोको आंदोलन किया गया था पर मौजूदा सरकार ने पूंजीपतियों के साथ साठगांठ कर मजदूरों की मांगों को मानने की बजाए, उन पर गोलियाँ चलवा दी। वहीं नियोगी हत्याकांड कांड मामले की जाँच के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपकर हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हुए समाज सेविका सुधा भारद्वाज की जल्द रिहाई की मांग की है। उन्होंने वर्तमान की प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा शासन में भी श्रम कानून का पालन नहीं हो रहा था और आज कांग्रेस के समय भी 70% मजदूरों की मांग अधूरी है।