Loading...
अभी-अभी:

निर्दोष हिंदुओं की हत्या के मामले में बजरंग दल के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Oct 16, 2019

राम कुमार यादव : पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के मामले में आज बजरंग दल के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते हुए बजरंग दल ने बताया कि 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल उनकी गर्भवती पत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य  तरीके से हत्या कर दी गई थी।

इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र हिंदू समाज अथवा बंगाल के हिंदू समाज के लोग इसकी घटना की निंदा करते हैं। वही बंगाल के लोग आतंक के साये में जी रहे हैं। दल के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है इसके साथ ही बंधु प्रकाश पाल परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजे जाने सहित अन्य तीन मांगें की गई है।