Oct 16, 2019
राम कुमार यादव : सरगुजा में तमाम कोशिशों के बाद भी अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें मृतक का शव वार्ड में ही पड़ा था मगर उसे स्ट्रेचर नसीब नहीं हुआ था। कुछ ऐसी ही तस्वीर मेडिकल कॉलेज में दोबारा देखने को मिली जहां गंभीर मरीज को स्ट्रेचर ना मिलने के कारण उनके परिजन गोद में उठाकर इलाज कराने पहुंचे।
बता दें कि, हद तो तब हो गई जब डॉक्टर के द्वारा इलाज किये जाने के बाद भी उसे स्ट्रेचर से वार्ड शिफ्ट नहीं किया गया और मरीज के परिजनों को मरीज को गोद में लेकर तीन मंजिल ऊपर स्थित आईसीयू में लेकर जाना पड़ा और ग्लूकोज की बॉटल को लटकाते हुय मरीज को लेकर जाते कई लोगों ने देखा और किसी ने मदद भी नहीं की। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मामले से कन्नी काटते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहा है। मगर स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में इस तरह के तस्वीरें स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की कहानी खुद ब खुद बयां करती हैै।