Oct 16, 2019
सतीश दुबे : डबरा के समूदन गांव में बने शासकीय हाई स्कूल के कमरे में बंद 17 गायों की भूख प्यास से दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि, जब ग्रामीण लोगों को बदबू आई तो स्कूल परिसर में ही उन्हें गड्डा कर गाड़ने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना जैसे ही गो सेवक ओर बजरंग दल जैसे संगठन के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में मौके पर पहुँचे कार्यकर्ताओं को देख गायों को दफनाने वाले लोग भाग खड़े हुए।
NH-75 पर लगा जाम
गौरतलब है कि, जिसके बाद गो सेवक एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गायों के मामले में दोषियों पर कार्यवाही के लिए NH 75 पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन और पुलिस अमले ने गो सेवक और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया पर कार्यकर्ता इस मामले में स्कूल प्रबंधन और जिन लोगों ने गायों को कमरे में बंद किया उन लोगों पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।
17 गायों को दोबारा गड्ढे से निकलवाकर पीएम कराया
जिसके बाद एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने पुलिस ओर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गड्ढे से 17 गायों को जेसीबी मशीन से निकलवाकर तत्काल उनका पीएम कराया और सभी गायों को दूसरी जगह हिन्दू रिवाज के साथ गड्डा खोदकर फूल डालकर दफनाया गया। वहीं इस मामले में अज्ञात दोषियों और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की बात एसडीएम राघवेन्द्र पांडे द्वारा कही गई है।