Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः कैंसर और हार्टअटैक की मरीजों के लिए मंगाई गई आधुनिक मशीन

image

Jul 28, 2019

सत्या राजपूत- अक्सर देखा जाता है कि प्रत्येक शहर या गांव में चाहे जितने अस्पताल बन जाये, मरीजों की भीड़ कम ही नहीं होती। आज के इस भागते दौड़ते जीवन में कहीं कुछ, तो कहीं कुछ समस्या बनी ही रहती है। अपने को स्वस्थ रखने के ले लोग अस्पताल के चक्कर लगाते रहते हैं। वहां भी परेशानी खड़ी रहती है, कभी डॉक्टर नहीं उपलब्ध, तो कबी दवाईयों का शार्टेज। यह सब हो भी जाये तो पता चलता है कि मशीनों की कमी है, जांच नहीं हो सकती। अब जब जांच ही न होगी, तो उपचार क्या होगा। यही सब समस्या से अब रायपुर वालों को काफी निजात मिलने वाला है, खासकर उन मरीजों को जो केंसर या हार्ट अटैक की समस्या से ग्रस्त हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में पैट सीटी आ गई है, जिससे रोग का पता लगाने में काफी आसानी होगी।

20 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली इस मशीन को अमरीका से की गई है आयात

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में कैंसर और हार्टअटैक की सटीक जांच के साथ इलाज का रास्ता साफ हो गया है। बीते कई माह से प्रस्तावित पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी एवं कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी (पैट सीटी) मशीन का संचालन कुछ ही दिनों में शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए से अधिक है। यह मशीन अमरीका से मंगाई गई है। एम्स अधीक्षक डॉ. करण पीपरे का दावा है कि आधुनिक तकनीक से बनी चिकित्सा जगत की यह सबसे एडवांस मशीन है, जो छत्तीसगढ़ में कहीं नहीं है। साथ ही बताया कि यह मशीन सीटी स्कैन और एमआई से अधिक एडवांस होती है तथा ज्यादा सटीक निष्कर्ष देती है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि आखिर कैंसर की मुख्य वजह क्या है और यह कहां-कहां और कितना फैल चुका है। मशीन को स्थापित करने के लिए एम्स प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।