Jul 28, 2019
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने रविवार को अनुच्छेद 35 A को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंनें केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आर्टिकल 35 A के साथ छेड़छाड़ करना मतलब बारूद को हाथ लगाने की तरह है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो हाथ 35 A के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं पूरा जिस्म ही जलकर राख हो जाएगा।
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर को पूरी तरह से तबाह करने पर तुली हुई है। कश्मीरियों को अपना संविधान बचाना होगा। जम्मू और कश्मीर बैंक को बर्बाद कर दिया गया। सरकारें आएंगी और जाएंगी किन्तु कश्मीर को सुरक्षित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिलाकर ही मानेंगे।
जवानों की अतिरिक्त तैनाती से लोगों में खौफ
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों को लेकर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को हमला बोला था। महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार की तरफ से कश्मीर घाटी में की गई 10 हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती से लोगों में खौफ व्याप्त हो रहा है।








