Oct 16, 2019
46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2019 बीटीआई परिसर शंकर नगर रायपुर में बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संध्या कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये प्रतिभागी बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बीटीआई परिसर के कार्यक्रम स्थल में प्रदेश व देश भर के लोक नृत्यों की सतरंगी छटा दिखाई दी।
देशभर से आये बाल वैज्ञानिक विशेष रुप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में
झाड़ूराम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग के बच्चों ने छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी पर अपनी रोचक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। सोनी टीवी फेम अन्वेषा भाटिया ने जय गणेशा देवा गीत नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया, तो वहीं पूर्व माध्यमिक शाला सरारीडीह के बच्चों ने मंच से गेड़ी नृत्य प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश भर से आये प्रतिभागियों को परिचित कराया। कार्यक्रम में एससीई आरटी के संचालक पी. दयानंद, संयुक्त संचालक योगेश शिवहरे एवं देशभर से आये बाल वैज्ञानिक विशेष रुप से उपस्थित रहे।