Loading...
अभी-अभी:

नक्सली कथित जन अदालत में जनता की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला ?

image

Sep 17, 2018

सुशील सलाम - छत्तीसगढ़ के नक्सली कथित जन अदालत में जनता की हत्या करते है। रविवार की रात नक्सलियों ने कांकेर के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के आमागांव में जन अदालत लगाकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके पिता की बेदम पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दयालुराम जैन को अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रविवार रात इलाके में करीब 25-30 हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे। 

युवक की मौके पर ही मौत

उन्होंने गांववालों को बुलाकर कथित जन अदालत लगाई। दो दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सली गेंदलाल जैन के घऱ पहुंचे उस वक्त वह अपने परिवार के साथ था। नक्सलियों की आने की भनक लगते ही 34 वर्षिय गेंदलाल घऱ के अंदर की ओर भागा नक्सलियों ने उसे घसीटकर बाहर लाया और धारदार हथियार से उस पर हमला करना शुरु कर दिया। इस दौरान अपने बेटे को बचाने की जद्दोजहद में 55 साल के दयालुराम को भी चोटें आई। धारदार हथियार की चोट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

लाठी डंडो से की बेरहमी से पिटाई

किसकोड़ो एरिया कमेटी के नक्सली मानू दुग्गा और सहदेव के साथ हथियारबंद नक्सलियों ने दयालुराम को भी पुलिस का साथ न देने का फरमान जारी करते हुए लाठी डंडे से बेदम ढंग से पीटा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गेंदलाल जैन इलाके में कमांडर जीप चलाकर जीवन यापन करना था। माओवादियों ने गांव में बैनर लगाकर गेंदलाल जैन को पुलिस का मुखबिर बताया है। बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि पहले भी चेतावनी देने के बावजूद गेंदलाल पुलिस के लिए काम करता था। इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को अगवा किये जाने और उनकी हत्या करने की खबरें आती रहीं हैं।