Loading...
अभी-अभी:

अवैध शराब परिवहन का पर्दाफाश, 30 पेटी देशी शराब जप्त सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

image

Sep 17, 2018

त्रिलोक राठौर - अवैध शराब परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में एक साथ 2 चार पहिया वाहन से 30 पेटी देशी शराब और 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, दरअसल धार जिले के धरमपुरी आबकारी विभाग को क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के व्यापार की शिकायत मिल रही थी।

मुखबिर से सूचना मिलने पर धरमपुरी, सागौर और मनावर अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए धामनोद थाना अंतर्गत NH-3 पर फूडी होटल के पास से अवैध शराब परिवहन करते हुए आल्टो ओर सेवर्लेट कार से 30 पेटी देशी शराब जप्त की है और 3 आरोपी रिंकू ,करण,संजू को गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग ने इन आरोपों के खिलाफ 34/2 की कार्रवाई की है वही जप्त वाहन और शराब की कीमत लगभग 5.30 लाख रुपये बताई जा रही है उक्त जानकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस राय ने मीडिया को दी है वही जिला सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया है कि आगे भी ऐसी कर्रवाई जारी रहेगी। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब परिवहन के व्यापार में लिप्त गिरोह में हड़कंप मच गया है।