Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुरः नर्स की लापरवाही से हुई एक नवजात बच्चे की मौत, आरोपी नर्स के खिलाफ परिजनों में काफी आक्रोश

image

Aug 19, 2019

दिलशाद अहमद- सूरजपुर के प्रतापपुर में मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक नर्स की लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा शिक्षा मंत्री और बीएमओ से की गई है। जिसके बाद बीएमओ के द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।

अस्पताल के बिस्तर पर लेटी महिला लक्ष्मी है। दरअसल यह  महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी लेकिन एंबुलेंस के ड्राइवर की सलाह के बाद लक्ष्मी अस्पताल की एक नर्स शिवकुमारी के घर चली गई। जहां नर्स ने उसके बच्चे का सामान्य प्रसव का आश्वासन देकर उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन प्रसव के दौरान नवजात का हाथ बाहर आ गया। जिसको देखकर नर्स डर गई और नवजात के हाथ को तोड़कर फिर से अंदर डालने का प्रयास की। जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई। मामले को बिगड़ता देख पीड़ित को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घटना की पूरी जानकारी मिलने के बाद आरोपी नर्स के खिलाफ परिजनों में काफी आक्रोश है। इलाज के दौरान आरोपी नर्स ने पीड़ित के परिजनों से 200 रुपये फ़ीस ली और 700 रुपये का दवाई भी दी। परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के साथ ही अस्पताल की बीएमओसी की है।

जानकारी मिलने के बाद बीएमओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे

सीएमओ ने बताया कि उन्हें शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें इस पूरे मामले की जांच की बात कही गई है। जिसके बाद बीएमओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद दोषी नर्स पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर आरोपी नर्स खुद को पाक साफ बताते हुए साजिश की बात कह रही हैं। नर्स के अनुसार घटना के समय वह अस्पताल में उपस्थित नहीं थी और कुछ लोगों के द्वारा साजिश का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है, लेकिन यह तो तय है कि पीड़ित महिला और नवजात के साथ अमानवीय हरकत की गई है। सवाल यह भी है कि नर्स को इलाज करने का अधिकार कौन दे देता है। ऐसे में निश्चित ही इस मामले के आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि इस पूरे मामले में आरोपी को सजा मिलेगी या अन्य मामलों की तरह यह मामला भी जांच के नाम पर औपचारिकता की भेंट चढ जाएगा।