Loading...
अभी-अभी:

उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की प्रभारियों की सूची...

image

Aug 19, 2019

आशीष तिवारी : राज्य की दो विधानसभा सीटों दंतेवाड़ा और चित्रकूट में होने वाले उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी ने विधानसभा सीटों के लिए अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने के लिहाज से जिम्मेदारियां बांट दी है। दंतेवाड़ा सीट के लिए भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा को प्रभारी और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को सह प्रभारी बनाया गया हैं। वहीं चित्रकूट विधानसभा सीट के लिए जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल को प्रभारी और पूर्व मंत्री केदार कश्यप को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अहम जिम्मेदारी सौंपी
बीजेपी ने दोनों सीटों के लिए अनुभवी और मौजूदा विधायकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है, जिन पूर्व मंत्रियों को सह प्रभारी बनाया गया है, उन्हें स्थानीय संगठन में प्रभावी पैठ की वजह से जिम्मेदारियां दी गई है। बता दें कि शनिवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई कोरग्रुप की बैठक में उप चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा की गई थी। बीजेपी के लिए दंतेवाड़ा और चित्रकूट सीट बेहद अहम है, लिहाजा संगठन ने रणनीतिक नजरिए से जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी है।

इन सीटों पर उप चुनाव प्रस्तावित...
लोकसभा चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा सीट से बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी की चुनाव प्रचार के दौरान माओवादी हमले में मौत हो गई थी। इसके बाद से यह सीट खाली है। जबकि चित्रकूट विधायक रहे दीपक बैज ने बस्तर से सांसद निर्वाचित होने के बाद अपनी विधायकी छोड़ दी थी। सितंबर- अक्टूबर में इन सीटों पर उप चुनाव प्रस्तावित है, जिसकी तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से जल्द कर दिया जाएगा। इधर लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही संगठन की चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा कई आला नेताओं का लगातार हो रहा बस्तर प्रवास बताता है कि उप चुनाव को लेकर बीजेपी कितनी संजीदा है। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही मोहन मरकाम का ज्यादातर वक्त बस्तर में बीत रहा है। चूंकि कांग्रेस सत्ता में काबिज है, लिहाजा दोनों ही सीटों पर जीत का परचम लहराने की बड़ी चुनौती कांग्रेस के सामने है।

त्रि स्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के लिए भी जिम्मेदारियां तय

बीजेपी ने त्रि स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी जिम्मेदारियां बांट दी है। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह सह प्रभारी बनाए गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल प्रभारी और राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव सह प्रभारी बनाए गए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार विकास के पैमाने पर बेबस हो गई है, इसका फायदा बीजेपी को सभी चुनावों में मिलेगा।