Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई नवजात की मौत, दो महिला डॉक्टर व् नर्स पर केस दर्ज

image

Nov 27, 2018

अजय गुप्ता - कोरिया  जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय  में  अस्पताल प्रबंधन  की लापरवाही से हुई नवजात के मौत के मामले में दो महिला डॉक्टर  व् एक स्टाफ नर्से के ऊपर सिटी कोतवाली ने मामला दर्ज़ कर लिया है पुलिस ने इनके ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है आपको बता दें की जिला अस्पताल में बीते 12 अक्टूबर को चिरमिरी निवासी एक महिला प्रसव कराने  आई  थी  प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला को प्रसव कक्ष में ले जाया गया। जिसके बाद महिला की जांच की गई और फिर उसे वहां  लापरवाही पूर्वक अकेला छोड़ दिया गया।

इसके बाद थोड़ी ही देर बाद महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक स्वस्थ्य नवजात बालक को जन्म दिया लेकिन उस समय उस कक्ष में न ही वहां कोई डॉक्टर  था और न ही स्टाफ नर्स, जिसके कारण जन्म के समय नवजात शिशु सीधे डस्टबीन में जा गिरा  जब इस बात की जानकारी महिला ने अपने परिजनों को दी तो आनन् –फानन में अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिशु को डस्टबिन से उठाकर उसका इलाज़ शुरू किया गया लेकिन नवजात शिशु  के सर में गंभीर चोट होने के कारण  उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों  की लापरवाही की शिकायत थाने  में दर्ज़ कराई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी पहलूओ की बारीकी से जांच की और मामले के दोशी 2 महिला डॉक्टर  और एक स्टाफ नर्स के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।