Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में बेल द चेंज कार्यक्रम का आयोजन, व्यापारिक पहलुओं पर की गई चर्चा

image

Oct 3, 2018

विधि अग्निहोत्री - राजधानी रायपुर में 2 अक्टूबर को बेल द चेंज टॉपिक पर सेमिनार का आयोजन किया गया अग्रसेन महोत्सव के तहत आयोजित सेमिनार में मार्केट में आने वाले बदलावों के हिसाब से बिजनेस करने की ट्रिक समझी गई आजकल व्यावसायिक और व्यापारिक माहौल में दिन ब दिन बदलाव आ रहे हैं उद्यम की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि बदलते हुए समय के साथ व्यापार में कैसे बदलाव किए गए हैं. इन्ही पहलुओं पर चर्चा करने के लिए बेल द चेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवा उद्यमियों ने बढ़ चढ़ कर इस सेमिनार में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में आगामी 2 महिनों में ऐसे सेमीनार का पुन आयेजन पर विचार किया जाएगा. ताकि उभरते हुए युवा उद्यमियों को सही मार्गदर्शन मिल सके. बदलते दौर के साथ समाज में जनरेशन गैप के कारण आज की युवा पीढ़ी की सोच काफी बदल गई युवा उद्यमियों को बिजनेस की कुछ बारिकियां पुरानी पीढ़ी से सिखने की आवश्कता है जो इस तरह के सेमिनार के माध्यम से सफलतापूर्वक हो पाया

वहीं पुरानी पीढ़ी को बदलते देश, बदलते परिवेश के दौर में युवा पीढ़ी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. कई बार नई पीढ़ी के उद्यमी भी बहुत कुछ सीखा जाते हैं क्योंकि देश अब डिजीटल बन रहा है और अपने व्यापार करने के पुराने तरीकों में बदलाव करके व्यापार को बढ़ाया जा सकता है इस सेमिनार में दोनों पीढ़ियों की संतुलित सोच निकलकर बाहर आई जो काफी सकारात्मक रही।