Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः विलुप्त प्रजाति का उल्लू आया नज़र, वन विभाग ने अपने संरक्षण भेजा कानन पेंडारी

image

Dec 17, 2019

मनोज यादव - मानिकपुर चौकी अंतर्गत एसईसीएल के कर्मचारी उस वक्त चकित रह गए जब सुबह उन्हें फिर एक बार सफेद उल्लू दिखा। अंधेरे में सफेद रंग के उल्लू का बच्चा दुबका बैठा हुआ था। खबर वन विभाग तक पहुंची तो मौके पर पहुंच कर उल्लू को कस्टडी में लिया गया और संरक्षण के लिए सुरक्षित कानन पेंडारी भेज दिया गया।

दूसरी बार यहां उल्लू को देखा गया

सफेद रंग के पखेरू वाला उल्लू का यह बच्चा एसईसीएल कोरबा क्षेत्र स्थित कर्मशाला में देखा गया। कर्मचारियों का कहना है कि घुप्प अंधेरा होने के कारण यहां अक्सर सांप-बिच्छुओं को यहां-वहां घूमते देखा जाता रहा है। दूसरी बार यहां उल्लू को देखा गया, जो सभी के लिए उत्सुकता वाला दृश्य था। उन्होंने जैसे ही कर्मशाला स्टोर का दरवाजा खोला, उन्हें अपनी ओर ही टकटकी लगाए घूरते उस उल्लू के बच्चे को देखा। उल्लू को देखने बड़ी संख्या में जमा हो गए थे। उल्लू देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद कर्मशाला पहुंचे वन अमले को उल्लू सौंप दिया गया। वन विभाग ने उल्लू की सुरक्षित देख-रेख के लिए औपचारिक कार्रवाई पूर्ण कर बिलासपुर स्थित वन्य प्राणी संरक्षण केंद्र कानन पेंडारी भेज दिया है।