Loading...
अभी-अभी:

मंत्री, क्षेत्र के विकास को छोड़ परिवार के विकास पर दे रहे ध्यान

image

Oct 9, 2018

गणेश विश्वकर्मा - लोकतंत्र में जनता अपना विकास करवाने के लिए और क्षेत्र की विकास की डोर आगे बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन जब वही जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र का विकास छोड़ अपने चहेते और परिवार वालों के विकास की ज्यादा ध्यान देने लगे तो सवालिया निशान जरूर खड़े होते हैं। 

आरसीसी रोड का निर्माण

बता दें कि ऐसा ही मामला पन्ना विधानसभा से सामने आया है जहां पर विधायक एवं मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने पन्ना से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत कुंजवन में 80 लाख की लागत से बने स्टेडियम का उद्घाटन किया और वही चंद कदम की दूरी पर मंत्री के परिवार वालों का खेत है जिस खेत तक जाने के लिए तीन लाख की राशि विधायक निधि से देखकर पक्की आरसीसी रोड का निर्माण करवाया हालांकि यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की तरफ से करवाया गया है।

स्टेडियम का गेट अपने खेत की तरफ

दरअसल सवाल यह खड़ा होता है कि जिस विधायक निधि का उपयोग पब्लिक के हित में होना चाहिए उसका उपयोग अपने भाई भतीजे के खेत तक जाने के लिए क्यों करवाया गया। और जिस स्टेडियम का निर्माण बच्चों के खेलने के लिए उपयुक्त होना चाहिए उसे बीच जंगल में इतनी दूरी पर क्यों बनवाया गया। और स्टेडियम का गेट अपने खेत की तरफ क्यों करवाया गया जबकि मेन गेट, मेन रोड की तरफ होना चाहिए इससे साफ समझा जा सकता है कि मंत्री ने स्टेडियम और रोड का निर्माण अपने ही परिवार के हित के लिए करवाया है।