Loading...
अभी-अभी:

युद्धवीर सिंह जूदेव के फेसबुक पोस्ट से मचा सियासी बवाल

image

Nov 24, 2018

आशीष तिवारी : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद मतगणना से भाजपा और कांग्रेस को मिलने वाली सीटों को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने एक फेसबुक पोस्ट से सियासी हलचल मचा दी है। बता दें कि युद्धवीर ने अपने पोस्ट में कार्यकर्ताओं से एक और चुनाव के लिए तैयार होने के लिए कहा है, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ दिया कि पार्टी ने अगर आदेश दिया तो कांग्रेस के भावी विधायक मेरे से लिए सीट छोड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि चुनाव के समय भाजपा ने जूदेव परिवार के परंपरागत सीट चंद्रपुर से युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव को टिकट दिया था। संयोगिता ने अपना नामांकन तो दाखिल किया ही, साथ ही युद्धवीर सिंह जूदेव ने भी नामांकन दाखिल कर मतदाताओं में कश्मकश की स्थिति पैदा कर दी थी। आखिरकार चुनाव संयोगिता सिंह जूदेव ने ही लड़ा।

युद्धवीर सिंह जूदेव ने एक दिन पहले ही अपने फेसबुक पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी को 55, कांग्रेस को 30, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)- बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को 3 और स्वतंत्र उम्मीदवार को 2 सीट मिलने की आंकलन कर चुके हैं। ऐसे में उनका नया फेसबुक पोस्ट कई तरह की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। युद्धवीर सिंह जूदेव का फेसबुक में यह कोई पहला बयान नहीं है, जिस पर सियासी हलचल मची हो।

इसके पहले उन्होंने टीएस सिंहदेव के जूदेव परिवार के खिलाफ प्रचार नहीं करने के बयान पर तारीफ करते हुए कह चुके हैं कि आदरणीय दादा आप छग के एक बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित होंगे। आपकी सरलता आपकी ताकत है ऐसे में नया फेसबुक पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।