Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ठेकेदार कर रहे जमकर मनमानी

image

Nov 30, 2018

सुशील सलाम - कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजूर के उलिया से तुमरिटोला में निर्मंधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ते नजर आ रही है दरअसल हम बात कर रहे हैं एल 52 नामक सड़क उलिया से तुमरिटोला तक देढ़ किलोमीटर की सड़क निर्माण किया जा रहा है जो कि में लैण्डमार्क रॉयल इंजि. (9)प्रा.ली के ठेके में बन रहा है उक्त ठेकेदार ने सारे नियमों को ताक मे रख कर घटिया निर्माण को अंजाम दे रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों दे रहे भ्रष्टाचार में साथ

नियम अनुसार सड़क निर्माण की शुरुआत में मुरुम को बिछाते हुए हर एक परत में पानी से भिगोकर प्रेसर रोलर से मुरम को दबाया जाना है मगर ठेकेदार ने मुरम की अवैध खनन कर उक्त सड़क की वेस बना डाला मगर पानी की एक बूंद भी सड़क में नही डाला गया न ही रोलर चलाया गया ग्रामीणों के विरोध करने के बाद भी ठेकेदार ने अपने मनमानी से घटिया सड़क निर्माण कर रहा है और ऐसा गुणवत्ता हीन निर्माण तभी संभव है जब विभागीय अधिकारियों का साठ गांठ हो।

कैमरा के सामने बोलने से बचते रहे अधिकारी

उलिया अंदुरुनी क्षेत्र होने के चलते संबंधित विभाग के इंजीनियर भी निर्माण स्थल की समीक्षा करने नही जाते और विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ साठ गांठ कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य किया जा रहा है संबंधित अधिकारी को मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा जाता है कि जाँच के बाद ही कुछ भी कह पाने की बात कहते हुए कैमरा के सामने बोलने से बचते है।