Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः अवैध पार्किंग पर कार्यवाही, आम जनों को हो रही थी दिक्कत

image

Apr 29, 2019

भूपेन्द्र सिंह- शहर में बढ़ते यातायात के दबाव और अवैध पार्किंग से हो रही परेशानियों के देखते हुए रायगढ़ ट्राफिक पुलिस की कार्यवाही से शहर के आम लोग काफी खुश दिखे। शहर की यातायात व्यवस्था सुबह और शाम के समय भयावह रूप ले लेती है, जिससे  गाड़ियों की चाल पैदल से भी धीमी हो जाती है। जिसके चलते आम जनों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला चिकित्सालय  शहर के मध्य में होने से मरीजों को  या इमरजेंसी के केस में एंबुलेंस का आना-जाना भी प्रभावित होता है।

वाहन मालिकों में मची खलबली

इन सभी तकलीफों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर ट्रैफिक DSP राजकुमार मिंज अपने दलबल के साथ निकले महादेव मंदिर के पास हो रही अवैध पार्किंग पर गाज गिरी। वहां पार्क की गई दुपहिया वाहनों को उठवाया गया। जिससे वहां रखे वाहनों के मालिकों में खलबली मच गई। वो भागते दौड़ते अपना वाहन बचाने में लगे रहे। अब देखना ये कि शहर के कई व्यस्तम  इलाके जैसे गौरीशंकर रोड, गाँधी गंज चौक से सुभाष चौक, हंडी चौक, नटवर स्कूल (जोगी प्रतिमा) रेल्वे स्टेशन चौक जैसी कई जगह ऐसे अवैध पार्किंग से कब निजात मिलती है। शहर में कई ऐसे शॉपिंग कंपलेक्स मल्टीप्लेक्स कमर्शियल बिल्डिंग है जहां पार्किंग के नाम पर दिखावा ही नजर आता है। वहां के संचालक पार्किंग की जगह पर दुकान बनाकर बेच देते हैं। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है, इन पर यातायात प्रभारी और जिला प्रशासन की कार्यवाही कब होती है, इसकी भी चर्चा जोरों से है।