Loading...
अभी-अभी:

लोरमी के पंजाब नेशनल बैंक में लोन के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा

image

Oct 9, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी के पंजाब नेशनल बैंक में रहे तत्कालीन ब्रांच मैनेजर सहित अन्य सहयोगियों द्वारा लोन के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। पूरा मामला लोरमी के पंजाब नेशनल बैंक खपरीकला शाखा का सामने आया है जहां पर 2012 में तत्कालीन ब्रांच मैनेजर के पद पर रहे बलराम सिंह पैकरा के द्वारा दलालों के माध्यम से फर्जी कोटेशन लगाकर 3 हितग्राहियों के नाम पर 3 लाख रुपए की राशि का गबन कर दिया गया।

वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है की एक ही परिवार के 3 लोगों के नामपर फर्जी कोटेशन लगाते हुए 3 लाख रुपए की राशि आहरण कर ली गई जिसके एवज में उन्हें सामान तक नहीं दिया गया, वही हितग्राही को मामले की जानकारी तब हुई जब उसे बैंक के कर्मचारियों द्वारा नही मिले 3 लाख रुपए लोन को पटाने बैंक से नोटिश थमा दिया गया। जिस पर हितग्राही ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की जब मुझे लोन मिला ही नही तो मैं पैसा कहां से पटाउँ।

वहीं मामला उजागर होने के बाद 2012 में ब्रांच मैनेजर रहे बलराम सिंह पैकरा सहित वर्तमान मैनेजर राव के द्वारा शिकायतकर्ता को समझौता करने दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह गड़बड़ी बैंक के अधिकृत एजेंट के साथ मिलकर की थी. मामले में लोरमी पुलिस बैंक के एजेंट सहित फर्जी कोटेशन लगाने वाले व्यापारियों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही जांच के बाद दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।