Loading...
अभी-अभी:

फिल्टर प्लांट की साफ सफाई पर उठ रहे सवाल

image

May 22, 2018

लगभग एक माह पूर्व एसडीएम मनेन्द्रगढ़ ने नपा परिषद् के जलप्रदाय विभाग के फिल्टर प्लांट पहुंचकर पानी वितरण की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये विशेष निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने काफी अनियमितता पाई थी इस संबंध में एसडीएम मनेन्द्रगढ़ ने नगर पालिका प्रशासन को फिल्टर प्लांट में विशेष सफाई करने के आदेश दिये थे। 

उक्त आदेश के संबंध में बीते दिनों नगर पालिका द्वारा फिल्टर प्लांट की साफ सफाई कराई गई जिसमें लगभग 4 फिट तक पानी टंकियों में जमे मलबे ने लोगों की नींद उड़ा दी जब स्थानीय लोगों को वायरल वीडियो देखने से पता चला कि हम नगर पालिका द्वारा सप्लाई किया जा रहा ऐसा पानी पी रहे थे जिसकी टंकी में 4 फिट तक मलबा जमा हुआ है उस पानी के संक्रमण से अब तक क्या-क्या बीमारी का असर हो सकता है उसकी कल्पना से ही लोग भयभीत हो गये। 
इस भीषण गर्मी के मौसम में जहां क्षेत्र में पानी सप्लाई की वैसे ही किल्लत बनी हुई है और ऐसे मौके पर फिल्टर प्लांट की सफाई के नाम पर पानी सप्लाई की व्यवस्था को बंद रखना कहां की समझदारी है बीते लगभग डेढ़ माह पूर्व एसडीएम ने फिल्टर प्लांट की सफाई का आदेश दिया था ज्ञात हो कि फिल्टर प्लांट की सफाई प्रतिवर्ष की जाती है लेकिन नगरीय सरकार की उदासीन रवैये के कारण पिछले दो वर्षो से फिल्टर प्लांट की सफाई नही की गई जिसका खामियाजा लोगों को दूषित पानी पीकर भुगतना पड़ रहा है।