Loading...
अभी-अभी:

खाद्य एवं औषधि विभाग की मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्यवाही

image

Mar 6, 2020

रायपुरः शहर में नकली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इसी कड़ी में अब मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्यवाही शुरू हो गई है। मेडिकल स्टोर पर छापे के बाद जांच रिपोर्ट आते ही गुरुवार को खाद्य एवं औषधि विभाग ने सारी दवाओं को जब्त कर लिया है। ज्ञातव्य है कि खाद्य एवं औषधि विभाग ने शिकायत के बाद 24 फरवरी को देवपुरी स्थित गौतम मेडिकल स्टोर में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 20 लाख रूपये की 80 हजार एंटीबायोटिक दवाएं सील कर दी गई थी। तीन एंटीबायोटिक दवाएं पायोक्लेव, सीसेफ, सेफ एजेड को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें दवाएं नकली पाई गई है। विभाग ने दुकान के सील सभी दवाओं को जब्त कर लिया है। पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग मामले को सीधे कोर्ट में पेश करेगी।

बड़ी मात्रा में संदिग्ध एंटीबायोटिक गोलियां बरामद

राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नकली दवाइयां सप्लाई करने का मामला सामने आया है। फूड एंड ड्रग कन्ट्रोल ने रायपुर के देवपुरी इलाके में गौतम मेडिसिन में छापामार कार्रवाई की। यहां से बड़ी मात्रा में संदिग्ध एंटीबायोटिक गोलियां बरामद की गई हैं। इसके पूर्व फरवरी में कार्रवाई हुई थी, जो सैम्पल लिए गए थे उनमें काफी खमियां मिलने की बात सामने आई जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। खाद्य एवं औषधि नियंत्रक सत्यानारायण राठौर ने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।