Loading...
अभी-अभी:

रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के 19 रेलकर्मी हुये सेवानिवृत्त

image

Feb 29, 2020

रायपुरः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के 19 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए। उन्हें अपनी रेल सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से और प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मेडल, पारिवारिक परिचय पत्र आदि सामुदायिक भवन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर में एक समारोह में प्रदान किया गया। रायपुर रेल मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में इंजीनियरिंग से 2, विद्युत (सामान्य) से 2, विद्युत लोको शेड से 2, यांत्रिक से 7, यांत्रिक (डीजल) से 2, चिकित्सा से 2 ,वाणिज्य से 1, शिक्षा से 1 कर्मचारी रहे। शारीरिक रूप से सक्षम परसराम टेक्नीशियन-वन पीपीयार्ड, भिलाई को अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया गाड़ी में जाकर पीपीओ और आवश्यक दस्तावेज प्रदान किया। सभी कर्मचारियों के मध्य कुल 4,72,44,487 रुपए राशि का भुगतान ई पेमेंट के माध्यम से किया गया।

सभी को सेवानिवृति के सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा रेल कि सेवा के दौरान आपने अपने दायित्वों का निर्वाह बहुत अच्छे से किया है। सभी को सेवानिवृति के सुखद भविष्य एवं अच्छे  स्वास्थ की शुभकामनाएं दी। सामुदायिक भवन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर में आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया, मंडल कार्मिक अधिकारी अदिति पटेल, सहायक वित्त प्रबंधक लाल दास सहित सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन और कल्याण विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी और मंडल के वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक अन्य कल्याण निरीक्षक उपस्थित रहे ।