Loading...
अभी-अभी:

राजिम पुन्नी मेला: दिव्यांग बालिका ने रात भर एक पैर पर किया नृत्य, मंच पर हुई सम्मानित

image

Feb 23, 2019

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम के त्रिवेणी संगम में 19 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले माँघि पुन्नी मेले के 5वें दिन देर रात तक छत्तीसगढ़ी पारम्परिक लोक कला गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का हजारों जन सैलाब ने लुत्फ उठाया। बता दें कि मुख्य मंच में दिव्यांग बालिका चंचल सोनी के नृत्य ने उपस्थित जन सैलाब को भाव विभोर करने के साथ ही समाज को प्रेरित भी किया कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है।

चंचल सोनी ने साबित कर दिखाया कि उन्होंने एक पैर गंवाया है लेकिन हौसले आज भी बुलंद है, देर रात एक पैर के सहारे नृत्य कर लोगो की जमकर ताली बटोरी व मुख्य मंच में सम्मानित भी हुई।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के द्वारा पहली बार राजिम पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ी लोक पारम्परिक गीतों पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत्ति करने से ग्रामीण प्रतिभाओ को अपने कला को प्रदर्शन करने का मौका मिलने के साथ ही प्रदेश की संस्कृति को कला के माध्यम से सहेजने के सरकार के इस अभिनव पहल की सभी वर्ग के लोगो ने सराहना भी किया, प्रतिदिन साम ढलते ही देर रात तकरीबन 10 बजे तक मुख्य मंच में होने वाले आयोजन में अंचल सहित दूर दराज के हजारों लोगो की भीड़ रोज उमड़ रही है।