Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः स्वाइन फ्लू को लेकर लापरवाह हुआ स्वास्थ्य विभाग

image

Feb 23, 2019

विनोद शर्मा- प्रदेश सरकार भले ही स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए बड़े बड़े दावे करे, लेकिन स्वाइन फ्लू के इलाज को लेकर प्रदेश की ज़मीनी हकीकत भयावह है। इसका खुलासा ग्वालियर में हुआ है। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर लापरवाह नज़र आ रहा है। जहां स्वाइन फ्लू की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य अमले को ही स्वाइन फ्लू के वैक्सीन नहीं लगाए जा सके हैं।

अधिकारियों को स्वाइन फ्लू के वैक्सीन उपलब्ध नहीं

दरअसल अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास अपने ही अमले को लगाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुए हैं। इसका खामियाजा भी सामने आ रहा है। स्वाइन फ्लू से निवटने के लिए मैदान में डटे ग्वालियर जिला महामारी अधिकारी महेंद्र पिपरौलिया ही स्वाइन फ्लू के घेरे में हैं। पिपरौलिया को स्वाइन फ्लू का संदिग्ध रोगी माना गया है। जांच के लिए उनके सैंपल डीआरडीओ लैब में भेजे गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब स्वाइन फ्लू में लगे अमले को ही वैक्सीन नहीं लग पाए तो आम मरीजों की सेहत का इलाज कैसे होगा। आपको बता दें कि ग्वालियर अंचल में स्वाइन फ्लू से अब तक 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 से ज्यादा लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब हालात ये है कि जिन अधिकारी और मेडिकल टीम की स्वाइन फ्लू के इलाज और मरीजों की देखरेख की जिम्मेदारी होती है, उन अधिकारियों को ही स्वाइन फ्लू के वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। ग्वालिय़र के सीएमएचओ मृदुल सक्सेना का कहना है कि अब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से स्वास्थ्य अमले को वैक्सीन नहीं लगाए गये हैं। डॉ. सक्सेना के मुताबिक उन्होंने वैक्सीन जल्द उपलब्ध कराने के लिए विभाग को पत्र भी लिखा है।