Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी बेट संस्थान पहुँचे कलेक्टर दीपक सिंह, महाशिवरात्रि पर लगने वाले 3 दिवसीय मेले की व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण

image

Feb 24, 2019

त्रिलोक राठौर : शनिवार को धार कलेक्टर दीपक सिंह धरमपुरी बेट संस्थान पहुँचे और टापू पर स्थित श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन कर महाशिवरात्रि पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले व एक दिन पूर्व निकाली जाने वाली भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी की व्यवस्थाओं हेतु बैठक ली। जिसमें कलेक्टर दीपक सिह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मेला आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए लगाया पुलिस फोर्स
इस दौरान विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कलेक्टर से तैयारियों को लेकर चर्चा की। वहीं भक्त मण्डल के सदस्यों ने चर्चा कर प्रमुख रुप से जर्जर हो रहे गणपति घाट की मरम्मत की बात कही। श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए पहुँच मार्ग के बारे में विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं मेले की व्यवस्थाओं के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहेगा।

कलेक्टर ने दिए घाट के मरम्मत के आदेश
मेले के दौरान विद्युत,पेयजल,सुरक्षा,पार्किंग, स्वच्छता जैसी अनेक मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए। बता दे 4 मार्च को महाशिवरात्रि मेला व 3 मार्च को निकलने वाली भोलेनाथ की भव्य भव्य शाही सवारी में करीब एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। बैठक के उपरांत कलेक्टर दीपक सिह ने गणपति घाट का निरीक्षण किया और जल्द से मरम्मत के निदेश संबधित अधिकारियों को दिए। बैठक में भक्त मण्डल सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी,जनप्रतिनिधि मोजुद रहे।