Loading...
अभी-अभी:

सरपंच सचिव ने गांव को किया खुले में शौच से मुक्त, हकीकत कुछ और ही..

image

Jun 29, 2018

जांजगीर चाँपा जिले के जैजैपुर में सरपंच सचिव द्वारा शौचालय निर्माण में जमकर भर्राशाही करने का मामला सामने आया है दरअसल जैजैपुर के ग्राम अकलसरा में सरपंच सचिव ने 6 माह पूर्व ही गांव को खुले में शौच मुक्त कर दिया है लेकिन यह काम केवल कागजो में ही दिख रहा है और वास्तविक स्थिति कुछ और ही बता रही है।

गांव में 645 सौचालय निर्माण होना था लेकिन सरपंच सचिव ने अपने ग्राम को सिर्फ कागजो में odf किया है ,जब हमारी टीम ग्राम पंचायत पहुची तो नजारा कुछ और ही मिला ग्रामीणों बताया कि हमारे घर में अभी तक सौचालय नही बना है ईंट और रेत पड़ा हुआ है किसी भी घर में शौचालय सही तरीके से निर्माण नही हुआ है किसी में दरवाजे नही है तो किसी का गड्डा खुदाई नही हुआ शौच के लिए मजबूरी में हमें बाहर जाना पड़ रहा है।

सरपंच सचिव ने प्रशासन को धोखे में रख कर ग्राम को ओडीएफ कर दिया है और यहां तक कि जनपद को ओडीएफ प्रमाण पत्र प्रस्तुत भी कर दिया है वही गांव के सरपंच सचिव पर अधिकारी मेहरबान नजर आ रहे है गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद भी आंख बंद किये बैठे है वहीँ इस मामले में जनपद सीईओ का भी गैर जिम्मेदाराना जवाब आ रहा है जनपद सी.ई.ओ.को मामले की जानकारी देने के बाद भी शिकायत आने का इंतजार किया जा रहा है और शिकायत आने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी के इस प्रकार के बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं इस भ्रष्टाचार में इनकी भी संलिप्तता है फिलहाल ग्रामीण की सुनने वाला कोई नही है और वे खुले में शौच जाने को मजबूर है।