Loading...
अभी-अभी:

एसडीएम के पास बड़ी संख्या में पहुंची आदिवासी महिलाएं, वन विभाग पर फर्जी मुकदमें के लगाये आरोप

image

Jun 29, 2018

गुरूवार को बडी संख्या में पवई एसडीएम कार्यालय पहुंची आदिवासी महिलाओं नें एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा उन्होंने ज्ञापन में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर फर्जी कार्यवाही कर शिकारपुरा गांव के गोविन्दी हीरालाल, मुन्ना एवं जगदीश सिंह आदिवासी पर झूठा मुकदमा दर्ज करनें का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि शिकारपुरा वीट में तेंदुआ एवं भालू का शव बरामद किया गया था।

वन विभाग पवई के कर्मचारी बेगुनाह लोगों को पकड़ कर उनके साथ जमकर मारपीट करती है और उनसे कबूल तेंदुएं और भालू का शिकार करना कबूल कराया जाता है जिसके आधार पर फर्जी केस बना कर बेगुनाह लोगों को जेल भेजा जा रहा है जिस कारण पूरे परिवार करो या मरो की स्थिति बनी हुई है। 

अभी तक वन विभाग द्वारा ऐसे चार लोगों को शिकारपुरा गांव से उठाया गया है जिसमें 3 लोगों को तेंदुए के शिकार में जेल भेज दिया गया है महिलाओं नें एसडीएम पवई के यहां पहुंच कर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है उनका ये भी कहना है कि वन विभाग अभी कुछ और लोगों को इस मामले फसानें में लगा हुआ है।