Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सिंहदेव का बयान, जानें क्या कहा?

image

Feb 19, 2024

TS Singh Dev News- छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री TS Singh Dev ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर विवादित प्रतिक्रिया दी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता. अपने जीवनकाल में मैं किसी पार्टी से जुड़ा रहूंगा तो वह कांग्रेस है. उन्होंने कहा, ''कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं और TS Singh Dev की कल ही उन से बात हुई है''

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कमलनाथ को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कमल नाथ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं. और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वे बीजेपी में शामिल होने का फैसला. उन्होंने कहा कि परिवार से अगर कोई दूर होता है तो फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ बहुत वरिष्ठ नेता हैं इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.'

बैज ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप 

दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए फोन कर रहे हैं. ये बीजेपी प्रभारी ओम माथुर के ऑफिस से कॉल आ रहा है. बीजेपी सरकार के मंत्रियों के दफ्तर से फोन आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं से कहा जा रहा है कि भाजपा में आओगे तो पद और पैसा मिलेगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है.