Loading...
अभी-अभी:

प्रेम प्रसंग में पड़कर युवक बना युवती, बॉयफ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

image

Feb 19, 2024

INDORE: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल एक युवक अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए उसके कहने पर लड़की बन गया. इसके बाद भी उस युवक के बॉयफ्रेंड ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. प्यार में धोखा खाने के बाद युवक ने थाने पहुंचकर बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

दरअसल, दो युवकों के बीच सोशल मीडिया साइट्स पर दोस्ती हुई और वे दोनों प्रेम-प्रसंग में पड़ गए.  प्रेम-प्रसंग के चलते इसमें एक युवक ने अपने पार्टनर के प्रेम में पड़कर न सिर्फ लिंग परिवर्तन कराया, बल्कि लड़के से लड़की बनने की प्रक्रिया में कदम आगे बढ़ाए।

इन दोनों के बीच तीन साल की रिलेशनशिप तब बिगड़ गई जब पार्टनर ने शादी से इनकार कर दिया। प्यार में धोखे के बाद अपने जीवन को बदलने वाले पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत की है। उसने अपने पार्टनर पर शादी का झांसा देकर कुकृत्य करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिसे ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित ने बताया कि साल 2021 में इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला और आरोपी ने उसे कानपुर बुलाया। वहां दोनों रिलेशन में आए। आरोपी ने पीड़ित को लड़की बनने के लिए प्रेरित किया और झांसे में आकर पीड़ित ने ऑपरेशन कराया और आधी लड़की बन गया। पीड़ित ने शादी के लिए कहा और पूरी तरह लड़की बनने की बात भी की, लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया। अधिकारी भी केस में कार्रवाई के लिए कानूनी राय लेने लगे हैं। चर्चा भी चली कि शहर में पहली बार ऐसा कोई केस सामने आया है जिसमें लड़के ने अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग के चलते खुद को लड़की बनाने का कदम उठाया हो। सूत्रों की मानें तो जांच करने वाले अधिकारियों के सामने यह अपने प्रकार का पहला मामला है, जिसमें किसी लड़के ने अपने पार्टनर पर शिकायत की है ।