Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः सुयश हॉस्पिटल में यूरोलॉजी विभाग और इस स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की नई शाखा की हुई शुरुआत

image

Jun 18, 2019

सत्य राजपूत- राजधानी रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में अब यूरोलॉजी विभाग और इस स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की नई शाखा की शुरुआत की है, जिसमें महिलाओं की कई अनसुनी एवं अनकही तकलीफों का इलाज होगा। डॉक्टर नितिन गोयल और पूजा कड़ी ने बताया कि प्रसव, रजोनिवृत्ति एवं बढ़ती उम्र के कारण शरीर में काफ़ी बदलाव आते हैं। हम इन बदलावों से होने वाली तकलीफों को ठीक करते हैं। जैसे रजोनिवृत्ति के बाद पेशाब का बार-बार आना, पेशाब लीक हो जाना या बार-बार संक्रमण होना। इन तकलीफों का इलाज करते थे, अब हम इन तकलीफों की मूल कारण का इलाज करेंगे। जिससे महिलाएँ अपना जीवन सुखी रूप से व्यतीत कर सकती है।

महिलायें अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं

डॉक्टर पूजा कड़ी ने स्त्री रोगों को बारे में बोलते हुये आगे बताया कि एस्ट्रोजन नामक हॉर्मोन की कमी से योनि एवं पेशाब नली में शिथिलता सूखापन आ जाता है। योनी में नया कोलेजन एवं रक्त संचार बनने में मदद मिलती है एवं कसाव आता है। लगभग 60 परसेंट महिलाओं को यह समस्या से जूझना पड़ता है। अपनी इस समस्या से कई बार उन्हें लोगों के बीच शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है, लेकिन अब सुयश हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।