Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः कर्ज माफी के सवाल पर प्रभारी मंत्री विजया लक्ष्मी साधौ का गोलमाल जवाब

image

Jun 18, 2019

सचिन राठौड़- प्रभारी मंत्री विजया लक्ष्मी साधौ ने कर्ज माफी के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब देते हुए गिनाए आंकड़े। किसान से कर्ज माफी की घोषणा के बाद भी वसूली का पूछा गया था सवाल। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि 94 हजार किसानों ने किए थे कर्ज माफी के आवेदन। 43 हजार के करीब प्रकरण हुए स्वीकृत। 161 करोड़ की राशि का होगा कर्ज माफ। 23 हजार किसानों का हो चुका कर्ज माफ। 20 हजार किसानों का जिले में कर्ज माफ होना बाकी। आखिर कलेक्टर को जवाब देने के लिए बोली प्रभारी मंत्री साधौ।

प्रभारी मंत्री ने कहा मनरेगा अच्छी योजना थी लेकिन केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही

कांग्रेस सरकार को 6 माह हो चुके है। अभी तक के सरकार द्वारा किये गए कार्यो को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाई। प्रभारी मंत्री ने जिले से हो रहे पलायन के सवाल पर केंद्र सरकार  को टारगेट कर कहा कि मनरेगा अच्छी योजना थी लेकिन केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही। अगर पलायन पर सवाल करना है तो सांसद से कीजिये। जब कर्ज माफी की बात की गई तो प्रभारी मंत्री ने गोलमाल जवाब देते हुए आंकड़े बताना शुरू कर दिया। वहीं जब उनसे किसानों के 2 लाख कर्ज माफी की और बात की तो उन्होंने कहा कि 3 चरणों में किसानों का कर्ज माफ होना है। जल्द सभी किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।